करोड़ों हड़प कर भागने के फिराक में मैनेजर गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 30 June 2018

करोड़ों हड़प कर भागने के फिराक में मैनेजर गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर-किछौछा। बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित क्वालिटी लिमिटेड नामक दुग्ध प्लांट वीएलसी सदस्यों तथा वाहन स्वामियों का लगभग एक करोड़ रूपये बगैर भुगतान किये ही कंपनी भागने की फिराक में थी। वीएलसी सदस्यों ने कंपनी के मैनेजर को पकड़कर बसखारी पुलिस के हवाले कर मैनेजर के खिलाफ दो दर्जन से अधिक लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी का प्रार्थना पत्र दिया।
बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर रोड पर गिरधर कोल्ड स्टोर में 11 जनवरी 2016 से क्वालिटी लिमिटेड के नाम से दुग्ध प्लांट संचालित हो रहा था। क्वालिटी लिमिटेड कंपनी दिल्ली के संजय ढींगरा का बताया जा रहा है।

कंपनी के मैनेजर सुनील कुमार मलिक के देखरेख में बाकायदा वी एल सी सदस्यों से दस-दस व किसी से बीस-बीस हजार रूपये नगदी सिक्योरिटी मनी के रूप में तथा साथ में प्रत्येक सदस्य से एक-एक लाख रूपये का ब्लैंक चेक जमा करवाकर समझौता पत्र भरवाकर अंबेडकरनगर, बस्ती, आजमगढ़ व सुल्तानपुर जनपद में सैकड़ों सदस्य नामित किया गया था। लेकिन सदस्यों को कभी भी समझौता पत्र नही दिया गया। उसके बाद भी सदस्य कंपनी को दूध की सप्लाई देते रहे और कंपनी समय समय पर भुगतान करती रही। लेकिन इसी बीच कंपनी लगभग दो महीने से बी एल सी सदस्यों व वाहन स्वामियों का भुगतान नहीं कर पा रही थी। वीएलसी सदस्यों पर किसानों ने बकाया भुगतान का दबाव बनाना शुरु कर दिया था।

वीएलसी सदस्य कंपनी से भुगतान की मांग करते रहे लेकिन कंपनी गोल मोल करती रही। लगभग एक सप्ताह से अधिक से कंपनी धीरे से भागने के कयास लगाए जा रहे थे। दो दर्जन से अधिक वीएलसी सदस्यों व गाड़ी संचालकों ने मैनेजर के आवास पर पहुंचकर मैनेजर से बकाया भुगतान की मांग किया। जिस पर मैनेजर ने भुगतान के संबंध में असमर्थता जताया। जिस पर वी एल सी सदस्यों ने मैनेजर को बंधक बनाकर बसखारी पुलिस के हवाले कर दिया तथा कंपनी व मैनेजर के खिलाफ वी एल सी सदस्यों व वाहन स्वामी बसखारी थाने पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
इस संबंध में बसखारी थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad