
मुंबई : अभिनेता सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्मस के बारे में बताते हुए कहा कि, उनके पास इस वक्त कई फिल्में है जिनमें दबंग 3, भारत, रेमो डिसूजा की डांस फिल्म, शेरखान और किक -2 । इसके अलावा वो नो एंट्री में एंट्री के सीक्वल में काम नहीं कर रहे है। हालांकि इसी दौरान सलमान ने मजाक भरे अंदाज़ में ये जरूर कह दिया कि वो जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म भी करेंगे। अब इसी के चलते खबरें आने लगी है कि संजय की अपनी अगली पीरियड ड्रामा फिल्म में सलमान को तो नहीं ले रहे है।
हालांकि खबरें आई थी कि संजय की अगली पीरियल ड्रामा एक फिक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का नाम सामने आया था। लेकिन अब सलमान की बातों से लग रहा है कि कहीं वो तो संजय की फिल्म में काम नहीं कर रहे है। लेकिन अब खबरें आ रही है कि संजय की इस फिल्म का नाम भी तय हो गया है जिसमें सलमान खान काम कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने हाल में ही इंशाअल्लाह नाम का एक टाइटल इंडियन मोशन पिक्टर प्रोड्यूसर्स असोसिएशन में रजिस्टर कराया है। कहा जा रहा है कि ये सलमान और संजय की अगली फिल्म का नाम हो सकता है। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। फिल्म 2020 तक रिलीज हो सकती है। खैर अगर वाकई में इस फिल्म में दोनों काम करते हैं तो सालों बाद ये साथ काम करेंगे। दोनों ने हम दिल दे चुके है सनम जैसी हिट फिल्म में काम किया है।

No comments:
Post a Comment