जौनपुर। नगर के विशेषरपुर रशीदाबाद अहियापुर रोड स्थित अंसारी सर्जिकल हास्पिटल में सर्जन डा. युसुफ अंसारी ने रविवार को उतरगावां धर्मापुर निवासी सुनीता देवी 35 वर्ष पत्नी अनिल के पेट से करीब पांच किलो का ट्यूमर निकलकर उनकी जान बचाई।
सरकारी अस्पताल से सेवानिवृत्त सर्जन डा. युसुफ अंसारी ने कहा कि गरीब असहाय अनिल जब हास्पिटल पर अपनी पत्नी सुनीता देवी को लेकर आया तो पत्नी पेट में दर्द होने से बेहोश हो गई थी। पैसे के अभाव में वह जांच नहीं करा रहा था। इसके बाद डा. यूसुफ अंसारी ने मरीज का नि:शुल्क जांच तो पेट में बड़ी ट्यूमर होने का पता चला। इसके बाद डा. यूसुफ व उनकी टीम ने सफल आॅपरेशन कर उसकी जान बचाई।
इस मौके पर डा. प्रमोद कुमार, मोहित उपाध्याय, अमित कुमार, लकी, प्रसन्नजीत, सोनम भारती, सुजीत आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment