-सैकड़ों खिलाड़ी इस कैंप का हिस्सा बन रहे हैं
-कराटे खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता दिल्ली हेतु कर रहे अभ्यास
मथुरा। माउंट हिल एकेडमी में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें कि देश के कई राज्यों के खिलाड़ी फुटबॉल सहित मार्शल आर्ट की कलाओं में अपनी रुचि दिखा रहे हैं खिलाड़ियों को उनकी वरीयता के अनुसार राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं हेतु अभ्यास कराया जा रहा है प्राइड स्पोर्ट्स के चेयरमैन सुकांतो दास के अनुसार कैंप के माध्यम से खिलाड़ियों को योगा,एरोबिक की भी कक्षाएं दी जा रही हैं विद्यालय के फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर वेद प्रकाश पांडे के अनुसार कई खिलाड़ियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा ह चयनित कराटे खिलाड़ी आगामी 22 से 24 जून को होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता नई दिल्ली हेतु अभ्यास कर रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपेश चौधरी के अनुसार खिलाड़ियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि वह जनपद, राज्य एवं राष्ट्र हेतु पदक हासिल करेेंविद्यालय के चेयरमैन राजेश वर्मा के अनुसार विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा को भी महत्व दिया जाता है यही कारण है जिससे कि खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जहां बच्चों के साथ माता पिता अपना समय नहीं दे पाते हैं ऐसी स्थिति में बच्चों में मोबाइल के प्रति बढ़ते प्यार से गेमिंग डिसआॅर्डर जैसी बीमारी उत्पन्न हो रही है जिससे कि वह आलसी होता जा रहा है इस स्थिति में हमें चाहिए कि हम बच्चों पर थोड़ा ध्यान दें और उनके साथ आउटडोर एक्टिविटी करें यही हमारे विद्यालय का उद्देश्य भी है।
No comments:
Post a Comment