Dua Shayari | दुआ शायरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 29 June 2018

Dua Shayari | दुआ शायरी

Dua Shayari | Dua Shayari In Hindi | 2 Line Dua Shayari | दुआ शायरी

*****

सब कुछ मांग लिया तुझ को खुदा से मांग कर
उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद

Dua Shayari In Hindi

*****

मुद्दते हो गई है खता करते हुए
अब तो शर्म आती है दुआ करते हुए

*****

सच तो यह है कि दुआ ने न दवा ने रखा
हमको ज़िंदा तेरे दामन की हवा ने रखा

*****

न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ
आज तबियत में जरा आराम सा है

*****

हज़ार बार जो माँगा करो तो क्या हासिल
दुआ वही है जो दिल से कभी निकलती है

*****

उल्फत-ए-यार में खुदा से और माँगू क्या
ये दुआ है कि तू दुआओं का मोहताज न हो

*****

वो आ गए मिलने हमसे एक शाम तन्हाई मिटाने
और हम समझ बैठे इसे अपनी दुआओं का असर

*****

धागा ही समझ, तू अपनी “मन्नत” का मुझे
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं

*****

जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं
खुशियाँ सब से पहले उन्हीं के दरवाज़े पे दस्तक देती हैं

*****

दुआ करो वो मुझको मिल जाए यारो
‪सुना‬ है ‪दोस्तों‬ की ‪दुआ‬ में फरिश्तों की ‪‎आवाज़‬ होती है

Dua Shayari

Dua Shayari | Dua Shayari In Hindi | 2 Line Dua Shayari | दुआ शायरी

*****

हर सुबह तु मुस्कुराती रहे हर शाम तु गुनगुनाती रहें
मेरी दुआ हैं की तू जिसे भी मिलें हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें

*****

सदा सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो
तुम्हारे खातिर हम सारे शहर को दुआ देते हैं

*****

यकीं और दुआ नज़र नहीं आती मगर
नामुमकिन को मुमकिन बना देती

*****

सुना है बारिश में दुआ कबूल होती है
अगर इज़ाज़त हो तो तुम्हें मांग लू

*****

मांगी है दुआ इस यकीन के साथ
कट जाए मेरी ज़िंदगी इस बेवफा के साथ

*****

प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए

*****

खुदा करे सलामत रहे किसी दुआ की तरह
एक तू दूसरा मुस्कुराना तेरा

*****

जब भी देखता हूँ किसी के हँसते हुए चेहरे
दुआ करता हूँ इनको कभी मोहब्बत ना हो

*****

मेरी दुआ है की मुझे वो मोहब्बत मिले
की खुद से अलग करू तो मेरे पास कुछ न रहे

*****

चाँद निकलेगा तो लोग दुआ मांगेंगे
हम भी अपने मुकद्दर का लिखा मांगेंगे
हम तलबगार नहीं दुनिया की दौलत के
हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे

*****

वफाओं ​की बातें की जफ़ाओं के सामने​
​ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने​
​उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें​
​मजबूर है ​खुदा भी दुआओं के सामने​

*****

हम दुआओं में दिल से दुआ करते हैं
हाथ फैलाये रब से इल्तज़ा करते हैं
उन पर गम का साया न आने पाए
जो दिल से हमें अपना कहा करते हैं

*****

कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा
तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त
दुआ है कि वक़्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा

*****

ज़िंदगी में न कोई राह आसान चाहिए
न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए
बस एक ही दुआ माँगते हैं रोज भगवान से
आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए

Dua Shayari Images

Dua Shayari | Dua Shayari In Hindi | 2 Line Dua Shayari | दुआ शायरी

*****

यह भी पढ़े –

New, Best, Latest, Famous, Two Line, Four Line, Hindi, Urdu, Shayari, Sher, Ashaar, Collection, Shyari,  नई, नवीनतम, लेटेस्ट, प्रसिद्ध, हिंदी, उर्दू, शायरी, शेर, अशआर, संग्रह,

The post Dua Shayari | दुआ शायरी appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad