Laila Majnu: बूढ़े मजनू और बूढ़ी लैला की लव स्टोरी, लैला मजनू की प्रेम कहानी
बूढ़े मजनू और बूढ़ी लैला की लव स्टोरी, यह कहानी तब की है जब लैला मजनू का प्यार बुढ़ापे के दौर से गुजर रहा होता है यह वह दौर होता है जब लैला मजनू दोनों बहुत बूढ़े हो चुके है और आज दोनों की शादी के 50 वर्ष पुरे हो चुकें है |
लैला: आज हमारी शादी के 50 वर्ष पुरे हो चुके है क्यों ना आज हम बाहर खाना खाने चले !
मजनू: हा क्यों नहीं मेरी लैला, आज हम बाहर खाना खाने जरूर चलेंगे !
और शाम होते ही दोनों एक होटल में खाना खाने पहुंचते है !
मजनू: बेटा(वेटर) यहाँ आओ !
वेटर: जी सर बताइये क्या खाना चाहेंगे !
फिर दोनों अपना अपना आर्डर देते है !
थोड़ी देर बाद वेटर उनका आर्डर किया हुआ भोजन लेके आता है |
पहले मजनू ने खाया,
और लैला ने पंखा हिलाया,
फिर लैला ने खाया,
और मजनू ने पंखा हिलाया |
दोनों का प्यार देख कर वेटर बोलता है |
अगर आप दोनों में इतना ही प्यार है तो,
आप दोनों ने खाना एक साथ क्यों नहीं खाया ?
और फिर वेटर हसने लगता है !
मजनू : हसो मत !
वेटर : हा हा हा हा हा हा !
मजनू : हसो मत नहीं तो मैं नहीं बताऊंगा !
मजनू : बेटा तेरा सवाल तो नेक है
पर हमारे पास दांतो का सेट सिर्फ एक है|
Note—» दोस्तों आपको ये Laila Majnu : A Sweet and Short Funny Love Story in Hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करना और हम आपको ऎसी ही प्यार की कहानिया आप तक पहुंचाते रहेंगे| Thankyou!!
No comments:
Post a Comment