विश्व कप में ग्रुप डी के मैच में अर्जेंटीना और आइसलैंड 1-1 की बराबरी पर हैं। 19वें मिनट में अर्जेंटीना के सर्जियो एगुएरो ने बॉक्स के बाहर से आइसलैंड के 6 खिलाड़ियों को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। थोड़ी देर बाद 23वें मिनट में आइसलैंड के फिनबोगसन ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई। एगुएरो का 38वां, जबकि बोगसन का यह 12वां अंतरराष्ट्रीय गोल है। आइसलैंड ने इस मैच से विश्व कप में डेब्यू किया है। मैच का पहला फ्री किक अर्जेंटीना को 7वें मिनट में मिला। जिस पर मेसी ने गेंद मिडफील्डर को पास कर दिया। अर्जेंटीना ने 3 और आइसलैंड ने 4 शॉट मिस किए। अर्जेंटीना को एक कॉर्नर मिला, लेकिन वह उसे गोल में बदल नहीं पाया। ये आइसलैंड का विश्व कप इतिहास में पहला मैच है। जबकि, अर्जेंटीना दो बार चैम्पियन बन चुकी है। विश्व कप में जितने भी देश में भाग ले रहे हैं, उनमें आइसलैंड आबादी (3 लाख 30 हजार) के हिसाब से सबसे छोटा देश है। उसने 2016 यूरोपीय चैम्पियनशिप में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
Post Top Ad
Saturday, 16 June 2018
Home
bhaskar
LIVE: बोगसन के गोल से आइसलैंड ने अर्जेंटीना की बराबरी पर, एगुएरो ने किया पहला गोल; स्कोर 1-1
LIVE: बोगसन के गोल से आइसलैंड ने अर्जेंटीना की बराबरी पर, एगुएरो ने किया पहला गोल; स्कोर 1-1
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment