फिल्म संजू ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 2 July 2018

फिल्म संजू ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है और इस साल पहले वीक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। संजय दत्त की इस बायॉपिक को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पहले वीकेंड पर ही ‘संजू’ ने 100 करोड़ क्लब में सफलतापूर्वक एंट्री मार ली है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संजू ने रिलीज के पहले दिन जहां 34 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की, वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 38.25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली।

फिल्म का जुनून दर्शकों पर अगले दिन भी छाया रहा और रविवार को इस फिल्म ने 43.50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया और इस तरह पहले ही वीकेंड पर फिल्म ने करीब 116 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है। यदि इस फिल्म की तुलना पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों ‘बाहुबली’ (127.28 करोड़) और ‘टाइगर जिंदा है’ (114.91) pजैसी फिल्मों से करें तो इन फिल्मों की तरह संजू किसी खास हॉलिडे पर रिलीज़ नहीं हुई है, लेकिन कमाई के मामले में काफी स्ट्रॉन्ग है।

बताना चाहेंगे कि संजय दत्त की असल जिंदगी की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से राजू हिरानी और उनके सह लेखक अभिजात जोशी ने तैयार की और हिरानी ने उस पर बेहतरीन फिल्म बनाई है। संजू के रोल में रणबीर कपूर हैं, जिन्होंने पर्दे पर शानदार अभिनय कर अपने लिए फैन्स फॉलोइंग की संख्या में जबरदस्त इजाफा कर लिया है।

बेशक बतौर ऐक्टर संजू रणबीर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी। वहीं परेश रावल ने भी बतौर सुनील दत्त जबरदस्त ऐक्टिंग की है। फ़िल्म में वह बाप-बेटे की इमोशनल रिलेशनशिप को खूबसूरत अंदाज़ में जीते हैं। नरगिस के रोल में मनीषा कोइराला भी बेहतरीन लगी हैं। संजय के अमेरिकी दोस्त कमलेश के रोल में नज़र आए विकी कौशल ने साबित कर दिया कि वह बॉलिवुड में लंबी पारी खेलने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad