मुंबई। शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और ये कारोबार की समाप्ति पर भी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। गिरावट के इस माहौल में कारोबार की समाप्ति पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 159.07 अंक यानि 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,264.41 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पचास शेयरों वाले निफ्टी पर भी कारोबार की समाप्ति पर गिरावट हावी रही और ये लाल निशान पर पहुंचकर 57.00 अंक यानि 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,657.30 के स्तर पर बंद हुआ।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों पर आधारिक संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 266 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 107 अंक गिर गया। समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का सेंसेक्स 0.75 फीसदी अर्थात 266.12 अंक गिरकर 35423.48 अंक पर रहा। इस दौरान एनएसई का निफ्टी 107.55 अंक अर्थात 0.99 प्रतिशत गिरकर 10714.30 प्रतिशत पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 2.45 प्रतिशत गिरकर 15450.90 अंक पर आ गया।
समीक्षाधीन अवधि में आईटी समूह की कपंनी इंफोसिस में सबसे अधिक 4.84 प्रतिशत की तेजी रही। टीसीएस 1.95 प्रतिशत, विप्रो 0.95 प्रतिशत, वेदांता 3.11 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 2.13 प्रतिशत, एयरटेल 1.71 प्रतिशत और अदानी पोट्र्स 1.64 प्रतिशत की बढत में रहे। सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स 12.61 फीसदी के साथ सबसे अधिक नुकसान उठाने वाली कंपनी रही। इस दौरान महिद्रा 1.25 प्रतिशत, मारूति सुजुकी 0.77 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 4.62 प्रतिशत और बजाज ऑटो 1.69 प्रतिशत की गिरावट में रहे।

No comments:
Post a Comment