फीस का भुगतान न करने पर 16 बच्चियों को बनाया बंधक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 10 July 2018

फीस का भुगतान न करने पर 16 बच्चियों को बनाया बंधक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक में एक स्कूल ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए अपने स्कूल के 16 बच्चों को इसलिए बंधक बना लिया क्योंकि बच्चों के फीस जमा नहीं की थी। ये घिनौनी हरकत चांदनी चौक के राबिया प्राथमिक स्कूल ने की है। स्कूल की एक महीने की फीस 3000 रुपए है।

दरअसल, जब छुट्टी के वक्त अभिभावक बच्चियों को लेने स्कूल गए तो पता चला कि बच्चों को बेसमेंट में बंद कर दिया गया है। इसके बाद अभिभावक हंगामा करने लगे। पूरा मामला सोमवार का है लेकिन बच्चों को अंदर रखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरी कहानी का खुलासा हुआ।

इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने लिखा है कि स्कूल की इस हरकत से मैं खुद हैरान हूं।

खबर के मुताबिक, स्कूल के एक वरिष्ठ शिक्षक ने कहा कि नियमों के अनुसार, स्कूल की फीस हर महीने की 30 तारीख तक जमा की जानी चाहिए। यदि फीस जमा नहीं की जाती है तो छात्रों को क्लास में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिल्ली पुलिस ने स्कूल फीस का भुगतान नहीं करने पर केजी के छात्रों को बेसमेंट में बंद करने को लेकर स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कुछ अभिभावकों ने उसे इस बात की जानकारी दी कि मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में शिक्षकों ने 16 बच्चों को सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रखा।

कमला मार्केट के एसीपी ने कहा, “आईपीसी की धारा 342 के तहत स्कूल के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है और हौज काजी पुलिस स्टेशन में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के 75 तहत आगे की जांच चल रही है।” उन्होंने बताया कि स्कूल से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad