उरुग्वे ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 1 July 2018

उरुग्वे ने पुर्तगाल को 2-1 से हराया

नई दिल्ली। फ्रांस के कलाइन एमबापे ने दो शानदार गोल दागकर पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में लियोन मेसी की अर्जेंटीना के खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। वहीं, दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में कवानी ने भी दो गोल करके फिस्ट स्टेडियम में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की दुनिया की चौथे नंबर की टीम पुर्तगाल को मायूस कर दिया। रोनाल्डो के दम पर खेल रही पुर्तगाली टीम यह मुकाबला दो बार की चैंपियन और 14वें नंबर की उरुग्वे से 1-2 से हार गई। उरुग्वे का क्वार्टर फाइनल में सामना फ्रांस से होगा।

पुर्तगाल के स्ट्राइकरों के सामने उरुग्वे के मजबूत डिफेंस को तोडऩे की चुनौती थी लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। मैच की शुरुआत उरुग्वे के लिए बेहतरीन रही लेकिन सबसे खास उरुग्वे के दो अहम स्ट्राइकर सुआरेज और कवानी के बीच देखने को मिली जिन्होंने मिलकर एक शानदार गोल किया। उरुग्वे 1-0 से आगे हो गया।

अभी स्कोर 1-1 से बराबर ही हुआ था कि कवानी एक बार फिर चल पढ़े। 62वें मिनट में कवानी ने बॉक्स के बाहर से गेंद पर तेजी से शॉट गोल पोस्ट के बायीं ओर मारकर अपनी टीम को 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। 78वें मिनट में गोल पोस्ट के बाहर उरुग्वे के गोलकीपर आ गए और पुर्तगाल के पास वापसी का सुनहरा मौका था लेकिन बर्नांडो सिल्वा गेंद पर नियंत्रण नहीं कर सके और उनका शॉट पोस्ट के ऊपर से चला गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad