रावत ने दुर्घटना स्थल का लिया जायजा, मृतकों की संख्या 48 हुई | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 1 July 2018

रावत ने दुर्घटना स्थल का लिया जायजा, मृतकों की संख्या 48 हुई

नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को पौड़ी गढ़वाल जनपद के नैनीडांडा में हुए बस हादसे के दुर्घटना स्थल का दौरा किया और उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

इस बीच दुर्घटना में मृतकों की संख्या 48 तक पहुंच गयी हैं, जबकि 12 लोग घायल हो गये हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को आॅल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एम्स) रैफर कर दिया गया है। बाकी घायलों को रामगनर व हल्द्वानी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कुमाऊं मंडल के आयुक्त राजीव रौतेला ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज जाकर बस हादसे में घायल लोगों का हाल-चाल पूछा और चिकित्सकों को बेहतर सुविधा व इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये।

पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगतराम जोशी ने बताया कि यह हादसा आज सुबह नौ बजे के बीच घटित हुआ। प्राइवेट यूजर्स की बस यूके-12सी-0159 नैनीडांडा के भौन से रामनगर आ रही थी। पिपली-भौन मोटर मार्ग पर क्वीन पुल के पास बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में चालक व परिचालक समेत करीब 60 यात्री सवार थे।

श्री जोशी के अनुसार इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 48 हो गयी है। दुर्घटना में 45 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 12 लोग घायल हैं। मृतकों व घायलों में अधिकांश लोग आसपास के रहने वाले हैं। कुछ प्रवासी उत्तराखंडी थे जो गर्मियों की छुट्टियों में अपने गांव आये थे। रविवार होने के चलते सब वापस लौट रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रीडर कपूर चंद्र ने बताया कि दर्दनाक हादसे में दो गंभीर घायलों को एम्स रैफर कर दिया गया है। बाकी घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी व रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की भवावहता इसी से लगायी जा सकती है कि मौके पर अभी तक पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी है। खबर लिखे जाने तक चिकित्सकों की टीम मौके पर पोस्टमार्टम में जुटी है।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बचाव व राहत का कार्य चलाया। इसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ), पुलिस व प्रशासन की टीम ने बचाव व राहत कार्य का मोर्चा संभाला। इसके बाद मृतकों व घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये।
राज्य सरकार ने मृतकों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad