भीड़ ने की 5 लोगों की हत्या, बच्चा चोर गैंग होने का शक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 1 July 2018

भीड़ ने की 5 लोगों की हत्या, बच्चा चोर गैंग होने का शक

नई दिल्ली: बेकाबू भीड़ ने महाराष्ट्र के धुले जिले में बच्चा चोर गैंग समझकर पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते एक हफ्ते से धुले जिले में बच्चा चुराने वाले गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह उड़ी हुई थी और इसी अफवाह के चलते भीड़ ने कानून अपने हाथ में ले लिया। ये घटना रविवार को जिले के साक्री तालुका में घटी घटी है।

दरअसल इलाके में कई दिनों से अफवाह फैली थी कि इलाके में बच्चों को चोरी करने वाले गैंग घूम रहें हैं। रविवार के दिन दोपहर आठवडे गांव में 7 से 8 लोगों को संदिग्ध के तौर पर घूमते हुए देखा गया था, जिसके बाद इन्हें बच्चा चोरी करने वाला गैंग समझकर इस कदर मारा गया की उनकी मौत हो गई।

कुछ लोग जान बचाकर इंडिका कार से जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। फिलहाल इस गांव में भारी तादात में पुलिस फोर्स तैनात की गई है और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि बच्चा चोरी के मामले में लोगों की पीट-पीट कर हत्या की जा रही है। देश के कई राज्यों में ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं, जिनमें भीड़ ने आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस साल जून में छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बच्चा चोर समझकर भीड़ ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला था। वहीं, 10 जून को असम के कार्बी आंगलांग जिले में बच्चा चोरी होने के शक में भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad