मेड्रिड। साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में खेलने को तैयार स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की वैश्विक रैंकिंग के शीर्ष पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। वहीं, अपने रिकार्ड नौंवे विंबलडन खिताब के लिए तैयार रोजर फेडरर दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
स्विट्जरलैंड के स्टार फेडरर पहले स्थान पर काबिज नडाल से 50 अंक पीछे हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, शीर्ष-10 सूची में कोई बदलाव नहीं आया है।
जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव तीसरे स्थान पर, अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो चौथे और क्रोएशिया के मारिन सिलिक पांचवें स्थान पर हैं।
इस सूची में छठे स्थान पर बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव हैं, वहीं आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम सातवें, दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन आठवें, बेल्जियम के डेविड गोफिन नौंवें और अमेरिका के जॉन इसनेर 10वें स्थान पर हैं।
इस बीच, बोसनिया के दामिर जुमहुर सात स्थानों की छलांग लगाते हुए 23वें स्थान पर पहुंचे हैं।

No comments:
Post a Comment