पत्रकार की गोली मारकर हत्या | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 1 July 2018

पत्रकार की गोली मारकर हत्या

मेक्सिको। मेक्सिको के क्विंटाना रो राज्य के एक बार में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तरह का साल का यह आठवां हत्या का मामला है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, जोस गुआडालूप चान जिब दक्षिणपूर्वी मेक्सिको के एक जाने माने पत्रकार थे। उन्होंने कई अखबारों में काम किया था और वर्तमान में प्लाया डेल कारमेन रिसॉर्ट शहर स्थित एक ऑनलाइन अखबार प्लाया न्यूज में अपराध संवाददाता के तौर पर काम कर रहे थे। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि फेलिपे कारिलो प्यूटरे शहर में शुक्रवार की रात हुई हत्या के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है जिसमें यह भी पता किया जाएगा कि क्या हत्या चान जिब की पत्रकार के तौर पर कार्य से जुड़ी है या नहीं। क्विंटाना रो राज्य के मानवाधिकार आयोग ने एक बयान जारी कर हत्या की निंदा की है और पत्रकार के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना जताई है। आयोग ने कहा कि उसने समाचार मीडिया प्रतिनिधियों से पत्रकारों व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से संबद्ध मामलों को मेक्सिको की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को देने के लिए संपर्क किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad