गोसाईगंज।गोसाईगंज स्थित सुल्तानपुर रोड पर रविवार की शाम एक तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि उसका रिश्तेदार बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी पर ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज के टिकनियामऊ गांव निवासी मुजीब रविवार को लखनऊ के मछली मोहाल स्थित अपनी ससुराल से वापस लौट रहा था। मुजीब के साथ उसके साले का बेटा अर्सलान(12) भी था। वह लोग बाइक से गोसाईगंज पहुंचे ही थे की पीछे से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से किशोर अर्सलान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा मुजीब बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। वहीं मृतक के शव का पंचनामा कर पुलिस में पोस्टमार्टम को भेज दिया। जबकि ट्रक चालक क्षेत्र की ही पांच नम्बर गुमटी के पास ट्रक खड़ा कर फरार हो गया।
Post Top Ad
Sunday, 1 July 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment