फोन गर्म हो रहा हो तो रखे सावधानी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 1 July 2018

फोन गर्म हो रहा हो तो रखे सावधानी

नई दिल्ली। अगर आपका फोन भी बार-बार हो रहा हो गर्म तो रखे सावधानी। स्मार्टफोन में वायरस या बग कि वजह से चार्जिंग के दौरान मदरबोर्ड पर दबाव बन सकता है, जिससे आपका फोन फट सकता है। ऐसे में अपने फोन में एंटी वायरस जरूर इंस्टॉल करें। इसके अलावा फोन और एप्स को हमेशा अपडेट करते रहें।

फोन की बैटरी को 100 फीसदी तक चार्ज न होने दें। अच्छा होगा कि 90 फीसदी पर फोन को चार्जिंग से हटा दें। इसके अलावा फोन की बैटरी को रेड लेवल यानी 15 फीसदी से कम न होने दें। दरअसल फोन का फुल डिस्चार्ज होना इसकी बैटरी पर असर करता है।

अगर आप गेम खेल रहे हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान दें कि खेलते वक्त फोन को चार्ज न करें। अगर आप गेम खेलते समय फोन को चार्ज करेंगे तो आपका फोन गर्म होने लगेगा, इससे आपके फोन की बैटरी कमजोर होने लगती है। दरअसल हाई ग्राफिक्स वाले गेम आपके फोन की रैम, ग्राफिक्स और बैटरी का एक साथ इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपका फोन गर्म होने लगता है और अगर आप इस दौरान फोन को चार्जिंग पर लगाते हैं तो फोन की बैटरी से लेकर इसकी परफॉर्मेंस तक पर असर पड़ता है।

अगर आप फोन पर बात कर रहे हैं तो अपने फोन को चार्ज न करें। बात करते हुए फोन को चार्ज करने पर फोन गर्म हो जाता है। इसके अलावा अच्छा होगा की फोन को फुल चार्ज करने के बजाए आप अपने साथ पॉवरबैंक रखें और जब जरूरत हो तभी फोन को चार्जिंग पर लगाएं।

अच्छा होगा की अगर काम न हो तो फोन का डाटा, ब्लूटूथ, वाईफाई और लोकेशन जैसे फीचर्स को बंद कर दें। इससे आपके फोन की बैटरी की खपत कम होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad