मथुरा। नये शिक्षा सत्र का आगाज रेनी डे के साथ हुआ। मानसून मेहरबान हो गया है। मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में रविवार रात से रुक रुककर शुरू हुई तेज बारिश सोमवार को भी जारी रही। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन लोगों को समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

मथुरा में बारिश के कारण कई इलाकों में जमभराव हो गया। सोमवार सुबह को जब लोग सोकर उठे तो सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी नजर आईं। कई इलाकों में पानी की निकासी न होने के कारण यह समस्या पैदा हुई। बारिश के बीच सोमवार को स्कूल खुले। बच्चे पहले दिन बारिश में भींगते हुए स्कूल पहुंचे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बारिश का जमकर लुत्फ भी उठाया। हालांकि जलभराव के उन्हें कीचड़ से भी गुजरना पड़ा। पहले दिन बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे तो रेनी डे घोषित कर दिया गया।

No comments:
Post a Comment