बिजली की अघोषित कटौती से परेशान जनता ने रात में किया चक्का जाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 10 July 2018

बिजली की अघोषित कटौती से परेशान जनता ने रात में किया चक्का जाम

घोसी (मऊ)। स्थानीय नगर में बिजली की व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। सरकार के आदेश का बिजली विभाग पर कोई असर नही। सोमवार की रात कटौती इतना बढ़ गयी है कि जनता का इस उमस भरी गर्मी में सोना भी मुश्किल हो गया। बिजली की इस व्यवस्था पर जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

हुआ ये की सोमवार की रात्रि 10 बजे जैसे ही बिजली कटी एक एक करके आम आदमी रोड पर आ गया और धीरे धीरे हजारो की संख्या में जनता ने नेशनल हाईवे 29 को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम व सीओ मौके पर पहुँचकर जाम लगाए लोगो को समझाने की कोशिश की लेकिन जनता की मांग थी कि बिजली विभाग का कोई अधिकारी आकर आश्वासन दे कि इस भीषण गर्मी में रात्रि कटौती नही होगी तब जाकर जाम समाप्त होगा। जब बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया गया तो किसी का बन्द तो तो किसी ने उठाया ही नही।

एसडीएम व सीओ ने कहा कि मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर इसका हल निकाला जाएगा तब जाकर गुस्साई जनता ने जाम समाप्त किया। बिजली विभाग के फोन न उठाने की बात पर हमारे संवाददाता ने जब एसडीएम से ये पूछा कि अभी कोई बिजली से सम्बन्धित घटना हो जाये तो क्या होगा तो उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ मिला या फोन नही उठाया तो उस अधिकारी की खैर नही।
इस दौरान समाजसेवी मोहम्मद आकिब सिद्दीकी, अभय तिवारी, शाहजमन, अनिल मिश्रा, गोपाल साहनी, दुरुल हसन सहित हजारों की संख्या में युवा रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad