
हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी 2018 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी है। पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही। भारत को 7वें और 8वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने का मौका मिला था, लेकिन वह असफल रहा। पहला पेनल्टी कॉर्नर भारत ने रिव्यू के जरिए लिया। मनदीप सिंह और वरुण कुमार ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। इसके बाद भारत को 13वें मिनट में भी गोल करने का मौका मिला, जब सुनील सोमरपेट गेंद को लेकर बिल्कुल ऑस्ट्रेलिया के गोलपोस्ट तक पहुंच गए थे, लेकिन टेलर लवल उनकी कोशिश नाकाम कर दी। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। टूर्नामेंट के 36 संस्करण हो चुके हैं, लेकिन भारत एक बार भी चैम्पियन नहीं बन सका है। पिछली बार (2016 में) भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेला था, लेकिन तब उसे 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में इस बार उसकी कोशिश ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार चैम्पियन बनने की होगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment