
विश्व कप के चौथे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रविवार को खेले जा रहे मैच में क्रोएशिया और डेनमार्क 1-1 की बराबरी पर है। मैच का पहला गोल डेनमार्क के जोर्गेंसन ने पहले मिनट (58 सेकंड) में गोल कर दिया। उन्होंने इस विश्व कप का सबसे तेज गोल किया। इससे पहले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ चौथे मिनट में गोल किया था। जोर्गेंसन के बाद क्रोएशिया के मांजुकिच ने चौथे मिनट में गोल कर टीम को बराबरी पर ला दिया। मांजुकिच ने इस विश्व कप का दूसरा सबसे तेज गोल किया। डेनमार्क ने हाफटाइम के बाद मैच में पहला बदलाव करते हुए 46वें मिनट में आंद्रियास क्रिस्टेनसेन की जगह शोने को मैदान पर भेजा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment