नई दिल्ली। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के एरन फिंच ने एक और टी20 शतक जड़ दिया है। इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में सर्रे की ओर से खेलते हुए उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ जमकर चौके-छक्के लगाए और महज 45 गेंदों में शतक पूरा किया। फिंच ने 52 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 117 रन बनाए और उनकी टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 16 ओवरों में 222-1 के साथ हासिल कर लिया।
इस शतक के साथ टी20 मैचों में शतक लगाने के मामले में फिंच ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। फिंच का यह टी20 क्रिकेट में 6वां शतक है और अब वह शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से डेविड वॉर्नर के साथ 3 नबर पर काबिज हो गए हैं। रोहित शर्मा 5 शतकों के साथ संयुक्त रूप से 4 नंबर पर हैं। इस मामले में पहले नंबर पर क्रिस गेल 21 शतकों के साथ हैं। दूसरे नंबर पर तीन बल्लेबाज हैं जिनके नाम 7-7 शतक हैं। ये बल्लेबाज हैं माइकल क्लिंगर, ल्यूक राइट और ब्रैंडन मैक्कलम। तीसरे नंबर पर फिंच और वॉर्नर 6-6 शतकों के साथ हैं।
साथ ही टी20 मैचों में छक्के लगाने के मामले में एरन फिंच आठवें नंबर पर हैं। फिंच के नाम 232 टी20 मैचों में 308 छक्के हैं और रोहित शर्म के 289 मैचों में 313 छक्के हैं। बात करें मैच की तो पहले बैटिंग करते हुए मिडिलसेक्स ने 20 ओवरों में 221-5 का स्कोर खड़ा किया। मिडिलसेक्स की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 58 गेंदों में 109 रन बनाए। यह उनका टी20 क्रिकेट में पहला शतक है। उनके अलावा जेम्स फुलर ने 19 गेंदों में 37 रन बनाए वहीं स्टीवन ने 31 रन बनाए। गेंदबाजों में टॉम कुर्रन खासे महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवरों में 48 रन दे डाले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरे को जेसन रॉय और एरन फिंच ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवरों में ही 191 रन जोड़े और इस तरह से दोनों ने अकेले ही मैच को अपनी ओर खींच लिया। रॉय 37 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए। फिंच ने निक मेडिंसन (13) के साथ मिलकर मैच 16 ओवरों में ही 9 विकेट से अपनी टीम को जितवा दिया। दिलचस्प बात ये रही कि इस मैच में 27 छक्के लगे।
No comments:
Post a Comment