
बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसआई रवि प्रताप सिंह सेंगर के साथ टीम कस्बे के पश्चिम दोंदरा नहर पुलिया के पास पहुंचे जहां वासू पुत्र फकीरे निवासी बक्शीगांव को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो किलो नेपाली चरस एक तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसी प्रकार बाबू पुत्र मेंहदी निवासी ग्राम इमलिया थाना कोतवाली नानपारा के पास से डेढ़ किलो नेपाली चरसए एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद हुई है। मुहम्मद जफर पुत्र मुहम्मद एखलाक निवासी नूरूद्दीनचक थाना दरगाह शरीफ के कब्जे से डेढ़ किलो चरस एक तमंचा एक ज़िदा कारतूस की बरामदगी हुई। तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment