मध्य प्रदेश : शिवपुरी में सड़क हादसा, 4 शिक्षकों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 August 2018

मध्य प्रदेश : शिवपुरी में सड़क हादसा, 4 शिक्षकों की मौत

शिवपुरी (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टवेरा गाड़ी जा टकराई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सभी मृतक और घायल शिक्षक हैं।

पुलिस के अनुसार, सीहोर जिले के आष्टा विकासखंड के आठ शासकीय शिक्षक आगरा में पिकनिक मनाने गए थे और सोमवार को लौट रहे थे। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बदरवास क्षेत्र के श्रीपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे कार में सवार चार शिक्षकों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बदरवास थाने के प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने बताया, “इस हादसे में शिक्षक भारत सिह, विष्णु सेन, रमेश चंद्र राय, माखन सिह की मौके पर मौत हो गई। यह सभी सीहोर जिले के आष्टा कस्बे के निवासी थे। चार शिक्षक घायल हुए हैं जबकि चालक को कोई चोट नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad