जयपुर। जिले में पांच अगस्त को होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2018 के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। जिला अधिकारी सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए 59 सतर्कता दलों (फ्लाइंग स्कवाड) का गठन किया गया है, जिनमें पुलिस, प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। किसी भी परीक्षार्थी के नकल एवं कदाचार के दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में 327 परीक्षा केन्द्रों पर एक लाख 29 हजार 560 परीक्षार्थी इस प्रतियोगी परीक्षा में प्रविष्ट होंगे। परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा उप समन्वयक, सहायक समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) हरिसिंह मीना को समन्वयक बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment