गूगल ने एआई-युक्त एंड्रायड 9 पाई जारी किया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 7 August 2018

गूगल ने एआई-युक्त एंड्रायड 9 पाई जारी किया

सैन फ्रांसिस्को। गूगल ने अपने एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम वर्शन एंड्रायड 9 पाई जारी कर दिया है, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की शक्ति को समाहित किया गया है। यह अनुमान लगा सकता है कि यूजर्स अपने डिवाइस का किस प्रकार से अनुभव लेना चाहते हैं। इसी हिसाब से यह एप्स के प्रयोग को सीमित कर देता है।

गूगल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि यह एडेप्टिव बैटरी जैसे फीचर के साथ आता है, जो जान लेता है कि आप किन एप्स का प्रयोग करते हैं और उन्ही के हिसाब से बैटरी की प्राथमिकता तय करता है।

एंड्रायड 9 पाई का एक और महत्वपूर्ण फीचर एडेप्टिव ब्राइटनेस है, जो यूजर्स की ब्राइसनेट सेटिंग्स की पसंद जान लेता है और उसी हिसाब से यह सेट करता है।

गूगल के उपाध्यक्ष (प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एंड्रायड और गूगल प्ले) समीर सामंत ने बताया, “एंड्रायड 9 का उद्देश्य आपके उपयोग पैर्टन को सीखकर आपके फोन को ज्यादा स्मार्ट बनाना है।“

सामंत ने कहा, “यह आपकी चीजों को तेजी से करने में मदद करता है, जैसे कि यह आपके संदर्भ के आधार पर यह अनुमान लगा सकता है कि आप आगे क्या करना चाहते हैं और वही आपके फोन के डिस्प्ले पर दिखाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad