लखनऊ। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि विगत कई दिनों से उत्तर प्रदेश में हो रही वर्षा एवं इससे उत्पन्न बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति से प्रदेश में बीमारियों के फैलाव का संकट उत्पन्न हो गया है। डेंगू, चिकनगुनियां, इन्सेफ्लाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियां विगत कई वर्षो से हजारों लोगों की मौत का कारण बन रही हैं। विगत 2016 एवं 2017 में डेंगू के व्यापक फैलाव के कारण तमाम जानें गयीं थीं। 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में इन्सेफ्लाइटिस ने 1049 मासूम बच्चों की जॉन ली, जिसमें 62 बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई। कांग्रेस ने कहा है कि इस वर्ष ऐसी कोई स्थिति न बने इसके लिए सरकार पहले से ही व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय ने आईपीएन से बातचीत में बताया कि मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है। अस्पतालों में चिकित्सकों की व्यापक कमी तथा दवा की उपलब्धता एवं अन्य सुविधायें बदहाल स्थिति में हैं, जिसके चलते अभी से मरीजों को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। यदि इस ओर प्रदेश सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में प्रदेश विशेष तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सक्रांमक रोगों के फैलने का डर है।
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार केजीएमयू लखनऊ, पीजीआई लखनऊ की स्थिति संसाधनों की कमी के कारण रोगियों को बलरामपुर अस्पताल रिफर करते हैं, जिसके चलते जिला चिकित्सालय बलरामपुर पर मरीजों के इलाज का अतिरिक्त भार पड़ता है और वहॉं की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस ओर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को लापरवाही न बरतने के निर्देश देने के लिए कहा, जिससे समय से स्थिति काबू में रहे।
Post Top Ad
Wednesday, 1 August 2018
यूपी की मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे : कांग्रेस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment