मालखाना बना शराब का गोदाम, अब तक डेढ़ करोड़ की शराब बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 2 August 2018

मालखाना बना शराब का गोदाम, अब तक डेढ़ करोड़ की शराब बरामद

कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में तीन महीने में सिर्फ तरयासुजान थाने की पुलिस ने ही डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध शराब बरामद की है। भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी में मालखाना एक तरह से शराब का गोदाम बन गया है। थाना की पुलिस के साथ ही पुलिस अफसर भी परेशान हैं कि बरामद शराब को कहां रखवाया जाय। इसके लिए अब नई जगह तलाशने की कवायद शुरू हो गयी है।
शराब पर पाबंदी बिहार में लगी है और मुसीबत कुशीनगर जिले की पुलिस भुगत रही है। इसका वजह यह है कि जब से बिहार में शराब की बिक्री पर रोक लगी है तभी से कुशीनगर जिले से बिहार में शराब की तस्करी हो रही है। आये दिन विभिन्न वाहनों से बिहार ले जाये जा रहे शराब का जखीरा पकड़ा जा रहा है फिर भी शराब की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पिछले तीन माह का ही जिक्र करें तो सिर्फ तरयासुजान पुलिस ने डेढ़ करोड़ से अधिक के अवैध शराब बरामद किया है। शराब लदे वाहनों के पकड़े जाने से जहां थाना परिसर इन वाहनों से भरता जा रहा है वहीं थाने का मालखाना शराब के गोदाम का रूप ले लिया है।
पुलिस के सामने दिक्कत है कि बिना मजिस्ट्रेट की अनुमति के बरामद शराब को नष्ट भी नहीं कर सकती लिहाजा इन थानों की पुलिस के साथ-साथ अफसर भी परेशान हैं कि बरामद शराब को आखिकार कहां रखवाया जाय। थानेदार के अनुरोध पर शराब रखवाने के लिए अब नई जगह तलाशने की कवायद शुरू हो गयी है।

तरयासुजान में अवैध शराब की बड़ी बरामदगी
3 जून को गंडक नहर की पटरी से ट्रक व पिकअप पर लोड 720 पेटी अंग्रेजी शराब
5 जून को सलेमगढ़ टोल प्लाजा के समीप से डीसीएम पर लोड 706 पेटी अंग्रेजी शराब
8 जून को हाईवे पर बहादुरपुर के पास लग्जरी वाहन पर लोड 80 पेटी अंग्रेजी शराब
27 जून को मठिया श्रीराम गांव के पास से ट्रक में लोड 482 पेटी अंग्रेजी शराब
12 जुलाई को हाईवे पर बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप लग्जरी वाहन से करीब बीस लाख का शराब
26 जुलाई को हाईवे पर बिहार बार्डर के करीब पिकअप पर लोड 150 पेटी अंग्रेजी शराब
28 जुलाई को अहिरौली दान के समीप पिकअप पर लोड 100 पेटी अंग्रेजी शराब

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad