नई दिल्ली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और कच्चा तेल आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की माँग आने से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पहली बार 70.50 रुपये प्रति डॉलर तक कमजोर हो गया।
गत दिवस पाँच पैसे के सुधार के साथ 70.10 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया बुधवार को 22 पैसे लुढ़ककर 70.32 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। हालाँकि, थोड़ी वापसी करते हुये एक समय यह 70.24 रुपये प्रति डॉलर पर भी पहुँचा, लेकिन बाद में मजबूत डॉलर के दबाव में यह 70.51 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गया।
यह भारतीय मुद्रा का अब तक का निचला स्तर है। इससे पहले 16 अगस्त को यह कारोबार के दौरान 70.40 रुपये प्रति डॉलर तक टूट गयी थी। हालाँकि, उस दिन यह 70.16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी जो अब तक न्यूनतम बंद स्तर है। दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में आज डॉलर का सूचकांक मजबूत हुआ है। इसके साथ ही कच्चा तेल आयातकों द्वारा डॉलर की माँग आने से भी रुपये पर दबाव रहा।
No comments:
Post a Comment