नई दिल्ली। पाकिस्तान में डाइरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ की रिलीज पर पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने बैन लगा दिया है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही ये फिल्म विवादों में है। इस्लाम केन्द्रित होने के नाते रिलीज से पहले ही इस फिल्म की भारत और पाकिस्तान दोनों जगह आलोचना हो रही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और ऋषि कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
‘मुल्क’ फिल्म के दो निर्माताओं में से एक दीपक मुकुट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के पूर्वाग्रह भरे फैसले से हम बहुत ज्यादा परेशान हैं। हम पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड से विनती करते हैं कि अपने फैसले पर एक बार और सोचें। फिर उन्हें पता चलेगा ये फिल्म लोगों के लिए कितनी जरूरी है।’
इस बैन के बाद निर्देशक अनुभव सिन्हा ने पाकिस्तान की जनता के नाम एक खत लिखा है। इस खत में अनुभव ने लिखा है कि, ‘मैंने मुल्क नाम से एक फिल्म बनाई पर अफसोस कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के इस फिल्म को बैन करने के फैसले के बाद आप इसे कानूनी ढंग से नहीं देख पाएंगे।’ ‘ये फिल्म प्यार के बारे में है। हिन्दू-मुस्लिम के बीच में प्यार के बारे में। ये फिल्म आप के बारे में है। ये फिल्म हमारे बारे में है।’
मेरा आपसे एक सवाल है कि क्यों आपको ये फिल्म देखने से रोका जा रहा है। मुझे पता है आप आज नहीं तो कल ये फिल्म जरूर देखेंगे। फिल्म देखकर मुझे अपनी राय दीजिएगा कि आखिर क्यों इस फिल्म को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने बैन किया।’
‘कानूनी नहीं तो गैर कानूनी तौर पर इस फिल्म को देखिए। हालांकि हमारी डिजिटल टीम पाइरेसी को रोकने के लिए काम कर रही है।’
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी भारतीय फिल्म को पाकिस्तान में बैन किया गया हो। हाल ही में सोनम कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को पाकिस्तान में ‘अश्लील’ करार देकर बैन कर दिया गया। अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ को पाकिस्तान में इसलिए बैन कर दिया गया क्योंकि ये फिल्म पीरियड्स के ऊपर बनी थी। आलिया भट्ट की ‘राजी’ फिल्म में भारत-पाकिस्तान के मुद्दे को उठाया गया था। जो कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड को रास नहीं आया। इसलिए ‘राजी’ वहां बैन कर दी गई। इसके अलावा शाहरुख की फिल्म ‘रईस’, अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ और ‘रांझणा’ को भी पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था।
No comments:
Post a Comment