
स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में महिला स्वात टीम को तैनात किया जाएगा। देश में महिला पुलिस का अपनी तरह का यह पहला दस्ता है। यह कमांडो दल दिल्ली पुलिस का है। इसमें शामिल कमांडो को देशी-विदेशी विशेषज्ञों द्वारा 15 महीने की कड़ी ट्रेनिंग दी गई है। टीम में 36 महिला कांस्टेबल हैं। ये सभी पूर्वोत्तर के राज्यों से हैं। सबसे ज्यादा 13 महिला कमांडो असम से हैं। टीम में एक टीम लीडर, दो रेकी अधिकारी, एक संचार विशेषज्ञ और दो शार्प शूटर हैं। हर महिला कमांडो को विशेष तौर पर एमपी-5 सबमशीन गन, एके-47 रायफल, जीलॉक-17 और जीलॉक-26 पिस्टल के अलावा 10 उपकरणों से लैस किया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment