शामली: कांधला रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो पहिये पटरी से उतरे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 2 August 2018

शामली: कांधला रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो पहिये पटरी से उतरे

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिला में रेलवे विभाग में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। यहां कांधला रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो पहिये पटरी से नीचे उतरने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग बाधित हो गया। आनन-फानन में रेलवे विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मालगाड़ी को ट्रैक पर सुचारू रूप से चलाने का कार्य तेजी से शुरू किया गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त की है, जब कांधला रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हुई। गाड़ी संख्या-12183 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के कुछ ही दूरी पर चलते ही दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए।गनीमत रही कि मालगाड़ी की गति धीमी थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आपको बता दे एक दिन पहले से मालगाड़ी कांधला रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, लेकिन जैसे ही सुबह करीब 10 बजे मालगाड़ी दिल्ली के लिए रवाना हुई तो मालगाड़ी के चलते ही इंजन के पीछे वाले डब्बे के 2 पहिए पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना से रेलवे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मालगाड़ी को ट्रैक पर लाने का कार्य शुरू किया गया, करीब 2 घंटे बाद मालगाड़ी को ट्रैक पर लाया गया। जिसके बाद दिल्ली सहारनपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागम शुरू हुआ। तब जाकर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने चैन की सांस ली। फिलहाल रेलमार्ग पर काफी देर तक ट्रेनों का संचालन बाधित रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad