नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन हिजबुल के दो आतंकी ढेर कर दिए। ये दोनों A+ कैटेगरी के आतंकी हैं। मारे गए आतंकियों में अल्ताफ कर्चु भी शामिल है। कर्चु हिलबुल कमांडर बुरहान वानी का करीबी था।
सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में सीपीआरपीएफ, जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था। एनकाउंटर के दौरान पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने मुनवार्ड गांव में घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया।
इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने जबाव दिया। एनकाउंटर के मद्देनजर इलाके में मोबाइल सेवा और इंटरनेट पर रोक लगा दी हई है। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
No comments:
Post a Comment