स्पिलबर्ग (ऑस्ट्रिया)। स्पेन के निवासी और डुकाटी के मोटोजीपी राइडर जॉर्ज लोरेंजो ने रेस के आखिरी चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रिया ग्रांप्री का खिताब अपने नाम किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस रेस में लोरेंजो ने अपने हमवतन और रेपसोल होंडा के राइडर मार्क मार्क्वेज को मात दी।
लोरेंजो ने स्पिलबर्ग के रेड बुल सर्किट पर आयोजित इस रेस को 39 मिनट और 40.688 सेकेंड में पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। वह दूसरे स्थान पर रहने वाले मार्क्वेज से 0.130 सेकेंड आगे थे।
इस रेस के क्वालीफाइंग चरण में मार्क्वेज ने पोल पोजीशन हासिल की थी लेकिन वह जीत नहीं पाए और दूसरे स्थान पर रहे। रेस में तीसरा स्थान डुकाती के राइडर और इटली के निवासी आंद्रे डोवीजियोसो को मिला।
मार्क्वेज को भले ही इस रेस में दूसरा स्थान मिला हो, लेकिन वह मोटोजीपी की अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार हैं, वहीं इटली के वालेंतीनो रोस्सी और यामाहा के राइडर दूसरे तथा लोरेजों तीसरे स्थान पर हैं।
No comments:
Post a Comment