नशीली दवाओं की पुष्टि हुई तो होगी कड़ी कार्यवाही
बहराइच। डीएम के आदेश पर सीमावर्ती क्षेत्र में नशे की दवाओं के बड़े पैमाने पर बिक्री किए जाने की सूचना पर औषधि विभाग की टीम ने दवा दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद ने रुपईडीहा कस्बा में गायत्री मेडिकल स्टोर सूरज मेडिकल स्टोर अंसारी मेडिकल स्टोर विजय मेडिकल स्टोर व बाबागंज में संचालित अग्रवाल मेडिकल हॉल आर्या मेडिकल स्टोर की जांच की। जांच में कोडीएक्स सिक्लोडफ व लैबक्लोर सीरप की गुणवत्ता संदिग्ध दिखी।

सभी दवाओं के सैंपल भरे गए है जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई ऐसी दवाएं मिली जिसका लेखा जोखा रजिस्टर में दर्ज नहीं पाया गया। जिस पर डीआई ने कड़ी नाजरागी जताते हुए दवाओं की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने बताया कि कई और दुकानों को चिंहित किया गया है। नशीली दवाओं की बिक्री की पुष्टि हुई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:
Post a Comment