घुघली-महराजगंज: एक तरफ शासन जहां अवैध खनन के प्रति सख्त हैं, वहीं घुघली थाना क्षेत्र के टेड़वा बिरैचा के घाटों पर धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। खनन माफियाओं के नेटवर्क के आगे प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। सूत्रों की माने तो प्रशासन की मिली भगत से बालू खनन का अवैध कारोबार चल रहा है।

अवैध खनन का कारोबार करने वाले लोग ग्राम टेड़वा बिरैचा के बालू को बेच कर मालामाल हो रहे हैं। बालू माफिया दिन में घूमकर जरुरत मंदों से भाव तय कर पांच हजार से छह हजार रुपए मे प्रति टाली बालू बेच रहे हैं। प्रतिदिन भोर में तीन बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक अवैध खनन का खेल चलता रहता है। खनन करने वाले माफियाओं के पास खुद की ट्रैक्टर-ट्राली है वहीं खनन करने वाले कुछ लोग आस पास के गांव के ही हैं। इस गोरखधंधे पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाने वालों को खनन माफियाओं द्वारा डराया धमकाया जाता है कर दबंगंई के बल पर खनन करते है। टेड़वा बिरैचा नदी के घाटों से बेरोकटोक खनन होता है।और प्रशासन सब कुछ जानते हुए मौन है।

No comments:
Post a Comment