मांट्रियल। वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने एक बार फिर अपनी क्षमता को साबित करते हुए रोजर्स कप खिताब पर कब्जा जमाया। वेबसाइट ’ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया की 26 वर्षीया दिग्गज हालेप ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को मात दी।
रोमानिया की 26 वर्षीया दिग्गज हालेप ने वर्ल्ड नम्बर-3 स्टीफंस को 7-6 (6), 3-6, 6-4 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
अपनी जीत पर हालेप ने कहा, “मैं भरोसा नहीं कर सकती कि यह खत्म हो गया। मैं काफी थकी हुई थी। मुझे लगता है कि इस प्रकार के टूर्नामेंटों में मैचों के दौरान एक दिन का आराम होना चाहिए। यह सप्ताह सच में काफी मुश्किल था।“
हालेप ने इस साल तीसरा खिताब जीता है और यह उनके करियर का 18वां खिताब है।
No comments:
Post a Comment