लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढी हुयी विद्युत दरों के खिलाफ चलाये जा रहे पोल खोल धावा अभियान के तहत राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार को प्रदेश भर में बिजलीघरों 33/11केवीए सब स्टेशनों का घेराव किया गया।
इस कड़ी में राजधानी लखनऊ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे की अगुवाई में लखनऊ व बाराबंकी के कार्यकर्ताओं ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा धरना दिया। इस दौरान प्रशासन से हुई झड़प के बाद पार्टी ने बढ़ी बिजली दरों को तत्काल वापस लेने के लिए समेत 5 सुत्रीय ज्ञापन अपर जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल राम नाईक को सौंपा।
इस पहले धरने को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष डा. अहमद ने कहा कि योगी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने का मन बना चुकी है। इसका स्पष्ट प्रमाण चालू वित्तीय वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र की बिजली की दरों में 260 प्रतिषत से 350 प्रतिषत तक की वृद्धि कर, प्रत्येक ग्रामीण उपभोक्ता पर असहनीय भार डाल दिया है। विद्युत विभाग की अर्कमण्यता का बोझ प्रदेष के किसान, गरीब और मजदूर वर्ग को झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
धरने में प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष शत्रोहन लाल रावत, महानगर अध्यक्ष महबूब आलम तथा जिलाध्यक्ष बाराबंकी अखिलेश वर्मा के अलावा युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, छात्र रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहार समेत तमाम रालोद नेता मौजूद रहे।
Post Top Ad
Monday, 13 August 2018
बढ़ी बिजली दरों के खिलाफ रालोद ने दिया धरना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment