मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि त्रिनिडाड के क्रिकेटर इयान बिशप उनके ऑलटाइम पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। बिशप ने सोमवार को शाहरुख के साथ अपनी तस्वीरों की एक श्रंखला साझा की। इन तस्वीरों में बिशप, शाहरुख का इंटरव्यू ले रहे हैं।
बिशप ने ट्वीट कर कहा, “आज हीरो कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 (हीरो सीपीएल) में किंग खान से मिलने का मौका मिला। उनका आभामंडल कमाल का हैं और वह काफी विनम्र हैं।“
इस पर शाहरुख ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,“आपसे मिलकर खुशी हुई सर। उस समय नहीं कह सका लेकिन आप मेरे ऑलटाइम पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं।
No comments:
Post a Comment