मुंबई। सुपरस्टार आमिर खान ने ’सत्यमेव जयते वाटर कप 2018’ जीतने के लिए महाराष्ट्र के एक गांव ताकेवाड़ी अंधाली को बधाई दी। उन्होंने इसमें हिस्सा लेने वाले महाराष्ट्र के सभी गांवों को बधाई देते हुए कहा कि सूखे के खिलाफ हर किसी की जीत हुई है।
’पानी फाउंडेशन’ के संस्थापक आमिर ने ट्वीट कर कहा, “पानी के लिए साथ आने और पानी फाउंडेशन को आत्मविश्वास और प्रेरणा देने और इस यात्रा को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का आभार।“
उन्होंने कहा, “सत्यमेव जयते वाटर कप 2018 का पहला पुरस्कार जीतने के लिए मान तालुका से ताकेवाडी को बधाई। आपका काम प्रेरणादायक है और इसमें भाग लेने वाले महाराष्ट्र के सभी गांवों को बधाई ..हर किसी की सूखे के खिलाफ जीत हुई है।“
’सत्यमेव जयते वाटर कप’ पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक वार्षिक प्रतियोगिता है, जिसमें वर्षा जल संचयन और वाटरशेड प्रबंधन में बेहतरीन काम करने वाले गांव को पुरस्कृत किया जाता है।
No comments:
Post a Comment