— महिला समेत चार लोग गिरफ्तार,तीन लड़कियां बरामद
शाहजहांपुर। लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए थाना कलान पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से बहला फुसलाकर खरीद फरोख्त करने के लिए लाई गईं दो नाबालिग सहित तीन लडकियों को बरामद किया गया। बीती रात थाना कलान पुलिस वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु गश्त में मामूर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कलान कस्बे के एक घर में लडकियों को बहला फुसलाकर लाया गया है और उन्हे बेचने की तैयारी हो रही है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष कलान ने मय फोर्स के बताये गये घर पर छापा मारा तो घर से दो पुरूष, एक महिला व जनपद लखीमपुर व बाराबंकी की 15 वर्षीय दो लड़कियां ज्ञानदेवी व रिंकी बरामद हुईं। पुलिस की पूछताछ पर नाबालिग लड़कियों ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने घर से नाराज होकर लखनऊ चारबाग स्टेशन पर आ गईं थीं। जहां से एक महिला उन्हें बहला फुसलाकर साथ ले आई और यहां कमरे में बन्द कर दिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने पुलिस की कड़ी पूछताछ पर बताया कि वह लोग अकेली लड़कियों को बहला फुसलाकर लाते थे और अच्छे पैसों में बेच देते थे। करीब दो महीने पहले वे लोग गाजियाबाद से 24 वर्षीय निशा को बहला फुसलाकर लाये और वीरेन्द्र कश्यप को अच्छै पैसों में बेच दिया। पुलिस ने वीरेन्द्र के घर छापा मारकर निशा को बरामद कर लिया और पकड़े गये अभियुक्त थाना कलान क्षेत्र के सुरेश पुत्र श्यामपाल, इसी क्षेत्र के रामलीला ग्राउन्ड निवासी गजेन्द्र पुत्र रामनिवास तथा ग्राम जहानाबाद खमरिया निवासी वीरेन्द्र पुत्र राजेश कश्यप व पाइप कालोनी निवासी धर्मशीला पत्नी रामवीर को जेल भेज दिया है।
Post Top Ad
Saturday, 11 August 2018
लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग का हुआ खुलासा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment