सबसे बड़ी हेल्थ पॉलिसी को लॉन्च करने की तैयारी पूरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 4 August 2018

सबसे बड़ी हेल्थ पॉलिसी को लॉन्च करने की तैयारी पूरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू किए जाने वाले हेल्थ एश्योरेंस प्रोग्राम की तैयारियों का जायजा लिया। ये योजना 15 अगस्त 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नीति आयोग और पीएमओ के बड़े अधिकारियों ने इस योजना की तैयारियों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।

इस स्‍कीम की घोषणा 2019 के बजट में की गई थी। इस स्‍कीम के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जाएगी। इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा। कोई भी व्यक्ति (विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग) इलाज से वंचित न रह जाए, इसके लिए स्कीम में फैमिली साइज और उम्र पर कोई सीमा नहीं लगाई गई है।

इस स्कीम में हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद के खर्च को भी शामिल किया गया है। हर बार हॉस्पिटलाइजेशन के लिए ट्रांसपोर्टेशन अलाउंस का भी उल्लेख किया गया है, जिसका भुगतान लाभार्थी को किया जाएगा। इलाज देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा। योजना का खर्च केंद्र और राज्य मिलकर उठाएंगे। इस योजना को लागू करवाने का जिम्मा राज्यों का होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad