—शोधकर्ताओं के शोध को किसानों तक पहुँचाने का कार्य करें: एसपी
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने 1 अगस्त से 5 अगस्त, 2018 तक गन्ना शोध परिषद में चल रहे गन्ना व चीनी उत्पादन में सार्थक वृद्धि हेतु तकनीकी प्रषिक्षण में प्रतिभाग कर स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से गन्ना किसानों के लिए जागरूक है, कोई भी किसान छोटा या बड़ा हो उसके लिए तात्पर्यता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नेपाल राष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्राखण्ड, एवं विभिन्न जनपदों से आये गन्ना किसान प्रषिक्षण से प्राप्त जानकारी को वह स्वयं अपने फाॅर्म में प्रयोग एवं अपने क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने का कार्य करें। ताकि निरोग गन्ना एवं गन्ना उत्पादन में वृद्धि हो। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का बीड़ा उठाया है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वैज्ञानिक तरीकों से ही खेती कर लाभ उठायें, और आय को दोगुनी करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवा सिम्मी चनप्पा ने कहा कि गन्ना शोध द्वारा नयी-नयी तकनीकियों से गन्ना विकसित किया जा रहा है किन्तु तकनीकी किसानों तक नहीं पहुँच रही हैं। उन्होंने कहा कि शोधकर्ताओं द्वारा जो भी शोध किये जा रहे हैं। उनको किसानों तक पहुँचाने का कार्य करें, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा मौका है कार्यषाला में प्राप्त जानकारी को किसान अपने-अपने क्षेत्रांे में जाकर अन्य किसानों को जागरूक करें एवं फार्म में प्रयोग करने का काम करें। इस अवसर पर निदेषक गन्ना शोध श्री ज्योत्स्नेन्द्र सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था में गन्ना फसल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेष के औद्योगिक विकास एवं गन्ना उत्पादकों के हित में गन्ना फसल के महत्व को ध्यान में रखते हुए परिषद अपने प्रमुख उद्देष्यों जैसे गन्ना फसल के प्रजनन एवं उत्पादकता के विभिन्न पहलुओं, प्रदेष के विभिन्न मृदा जलवायु हेतु गन्ना किस्मों के विकास, गन्ना उत्पादकों में वितरण हेतु उन्नतषील किस्मों के बीज का उत्पादन एवं सम्बर्द्धन, गुड़ उत्पादन एवं भण्डारण हेतु उपयुक्त तकनीक का विकास, विकसित तकनीक का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार को अपने शोध संस्थानों एवं शोध व बीज सम्बर्द्धन केन्द्रों के माध्यम से पूरा करने का प्रयासरत है। इस अवसर पर डाॅ0 अनिल कुमार सिंह, डाॅ0 संजीव कुमार पाठक, डाॅ0 प्रताप सिंह, डाॅ0 अजय तिवारी, डाॅ0 प्रियंका सिंह सहित तमाम किसान बन्धु उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Thursday, 2 August 2018
वैज्ञानिक तरीकों से ही खेती कर लाभ उठायें किसान: डीएम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment