नोएडा-गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सह संस्थापक आचार्य बालकृष्ण के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बना लोगों से अशोभनीय चैटिंग करने वाले शख्स को आज गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चैंटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन और दो सिम बरामद किए है।
बता दें कि बीते 4 जुलाई को बाबा रामदेव की वैदिक ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड के सीईओ प्रमोदी जोशी ने थाना सेक्टर-20 नोएडा पर तहरीर दी थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि अज्ञात शख्स आचार्य बालकृष्ण के नाम से फेसबुक पर फर्जी खाता खोलकर उनके अनुयायियों से अश्लील बातें कर रहा है जिससे उनकी बदनामी हो।
इस मामले की पुलिस ने 419, 420, 500 व 66डी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में आज पुलिस ने सेक्टर-10 स्थित मारूति नैक्सा शोरूम से फर्जी आईडी बना अश्लील चैट करने वाले आरोपी मौ. जीशान निवासी थाना चिलकाना सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उधर इस मामले में पतंजलि ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बाबा रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि “यह भारतीय संस्कृति, सभ्यता, धर्म सहित इनके धर्मगुरुओं/मार्गदर्शकों को बदनाम करने व समाज में अविश्वास एवं विघटन फैलाने की दिशा में घिनौना, सुनियोजित और संगठित प्रयास है। सोशल मीडिया पर ऐसे कृत्यों के अपराधियों को बलात्कार के समान सजा हों।
Post Top Ad
Saturday, 11 August 2018
फेसबुक पर आचार्य बालकृष्ण के नाम पर फर्जी आईडी बना अश्लील चैट करने वाला गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment