एलजी ने ड्युअल कैमरे के साथ नया स्मार्टफोन उतारा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 6 August 2018

एलजी ने ड्युअल कैमरे के साथ नया स्मार्टफोन उतारा

नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने सोमवार को प्रीमियम स्मार्टफोन ’जी7प्लसथिनक्यू’ भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 39,990 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 10 अगस्त से बिक्री के लि उपलब्ध होगा। इसके फीचर्स में 1,000 निट ’सुपर ब्राइट फुलविजन’ डिस्पले, धूल और जल प्रतिरोध के लिए आईपी68 रेटिंग, ’बूमबॉक्स स्पीकर्स’ और 16प्लस16 मेगापिक्सल ड्युअल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस कैमरा शामिल है।

इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगनन 845 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

कंपनी के मोबाइल कारोबार प्रमुख एडवैट वैद्या ने एक बयान में कहा, “एलजी हमेशा नवाचार और नई प्रौद्योगिकीयों पर जोर देता है। पिछले साल जी सीरीज को जी6 की लांचिंग के साथ अच्छा प्रतिसाद मिला था, और स्मार्टफोन के अनुभव को और उन्नत करने के लिए हमने एलजी जी7प्लसथिक्यू भारत में लांच किया है।“

यह डिवाइस ’डीटीएसःएक्स’ और ’हाई-फाई क्वैड डीएसी’ से लैस है, जिससे इसकी आवाज गुणवत्ता बेहतरीन है।

इसमें 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

कंपनी के मुताबिक एलजी जी7प्लसथिनक्यू उन पहले डिवाइसों में से एक जिसे आगामी गूगल लेंस फीचर मिला है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad