—स्थानीय लोगो मे पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त 
●संतोष उपाध्याय●
जलालाबाद(शाहजहांपुर)। नगर में बाइक चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है ।आये दिन नगर से बाइकें चोरी हो रही है लेकिन पुलिस आज तक किसी भी बाइक को बरामद नही कर पाई है पुलिस ने अभी तक किसी की एफआईआर दर्ज नही की है।एचडीएफसी बैंक के सामने से बाइक चोरी हुई,मोहल्ला आजाद नगर से बुलट चोरी,एक हफ्ता पहले बझेड़ा ग्रामीण बैंक के पास से बाइक चोरी,दो दिन पहले आजाद नगर के अभिषेक वर्मा की टीवीएस बाइक,और आज ग्राम सौरापुर निवासी संजीव सिंह अपनी पत्नी की दवा लेने नगरिया अस्पताल आये थे स्प्लेंडर प्रो UP27 8144 बाइक को बाहर खड़ा करके दवा दिलवाने अस्पताल के अंदर चले गए।जब दवा लेकर बाहर आये तो बाइक गायब थी 100 डायल को सूचना देने पर मौके पर आई और जांच पड़ताल करके चली गई।बाइक चोरी होने के बाद बाइक मालिक थाने के चक्कर लगाता रहता है उसकी रिपोर्ट दर्ज ही नही की जाती जिससे लोगो मे पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है ।
Post Top Ad
Saturday, 11 August 2018
बाइक चोरियाँ रोकने में नाकामयाब जलालाबाद पुलिस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment