विधायकों की सीयूजी के सिग्नल को लेकर BSNL अफसरों को विस अध्यक्ष ने किया तलब | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 August 2018

विधायकों की सीयूजी के सिग्नल को लेकर BSNL अफसरों को विस अध्यक्ष ने किया तलब


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधायकों को बी0एस0एन0एल0 द्वारा उपलब्ध कराये गए सी0यू0जी0 में सिग्नल की समस्या को दूर करने हेतु नई मशीने यथाशीर्घ लगाए जाने के निर्देश दिये। यह निर्देश विधान सभा अध्यक्ष ने आज विधान भवन में बी0एस0एन0एल0 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में दिये है।

श्री दीक्षित ने बी0एस0एन0एल0 अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ऐसे विधायकों जिनके निर्वाचन क्षेत्र में उनके द्वारा इंगित स्थानों पर दूरभाष सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। वहां विधायकों से अन्य वैकल्पिक स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर यथाशीघ्र दूरभाष लगाए जाने की व्यवस्था की जाए।

बैठक में बी0एस0एन0एल0 के अधिकारियों ने मा0 अध्यक्ष, विधान सभा को यह आश्वासन दिया कि विधायक निवासों दारूलशफा, ओ0सी0आर0 एवं रॉयल होटल, लखनऊ में बाधित हो रही टेलीफोन व्यवस्था को शीघ्र ही दुरूस्त किया जाएगा और मेट्रों का कार्य पूरा होते ही नई केबिल बिछायी जाएगी।

अध्यक्ष, विधान सभा ने बिलों में अत्यधिक हो रही त्रुटियों को दूर करने और बिलों को प्रेषित करने के पहले उनका उच्च स्तरीय परीक्षण कराकर प्रेषित किये जाने का भी निर्देश दिया है। बी0एस0एन0एल0 के अधिकारियों ने मा0 विधायकों की टेलीफोन की समस्याओं के लिए आश्वस्त किया।

बैठक में टी0एन0 शुक्ल, मुख्य महाप्रबन्धक (पूर्वी परिमण्डल), नीरज वर्मा, प्रधान महाप्रबन्धक (एन0डब्ल्यू0ओ0पी0एफ0ए0), आर0सी0राय, प्रधान महाप्रबन्धक (लखनऊ टेलीकॉम जिला) व अन्य अधिकारियों के साथ उ0प्र0 विधान सभा के प्रमुख सचिव, प्रदीप दुबे भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad