नई दिल्ली। असम के राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार और रविवार को पूरे पश्चिम बंगाल में ‘ब्लैक डे’ मनाने का फैसला किया है। टीएमसी असम के सिलचर हवाई अड्डे पर अपने नेताओं को रोके जाने और उनके साथ हुए ‘दुर्व्यवहार’ के विरोध में यह कदम उठाया है।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पार्टी शनिवार और रविवार को राज्य के हर प्रखंड और जिले में ब्लैक डे यानी ‘‘काला दिवस’’ मनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरीह से सिलचर हवाईअड्डे पर असम पुलिस ने जन प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार किया और रोका, हम उसकी निंदा करते हैं। सांसद होने के नाते उन्हें हर जगह जाने का अधिकार है, लेकिन सभी नियमों का उल्लंघन किया गया और हमारी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोका गया। ये शर्मनाक है।’’
आपको बता दें कि पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के छह सांसदों और दो विधायकों को सिलचर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। ये आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) ड्राफ्ट से संबंधित एक सार्वजनिक कार्यक्रम को लेकर पहुंचा था।
तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी की जिला इकाइयों को राज्य के विभिन्न हिस्से में रैली आयोजित करने और काली पट्टी पहनकर विरोध प्रदर्शन करने को कहा है। चटर्जी ने कहा, ‘‘हमारे सांसदों को जिस तरह रोका गया ये साबित करता है कि बीजेपी कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। हम उनको बेनकाब करने तक लड़ते रहेंगे।’’
बीजेपी के महासचिव सयंतन बसु ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगाना चाहती है और इस पर राजनीतिक फायदा लेना चाहती है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से किसने असम जाने को कहा ? वे वहां क्यों गए ? उनका इरादा शांति और स्थिरता को बिगाड़ना है।’’
No comments:
Post a Comment