Raksha Bandhan Shayari | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 August 2018

Raksha Bandhan Shayari

Raksha Bandhan Shayari: Dosto Hmane aapke liye yaha Best Raksha Bandhan Shayari Post ki hain. Raksha Bandhan ka tyohar India mein bade hi pyar aur dhum dham se manaya jata hai. Behane Bhaiyo ki kalai par rakhi bandhti hai, aur bhai unki raksha karne ka wachan lete hain. Raksha Bandhan Hindu Dharam ka sabse mahatvapurn tyohar hai, behno ko is teyohar ka intjar rehta hai kyu ki es din, unhe bhaiyo se gif milte hain. Ham Hamesha ki tarah yaha aapke liye “Latest Raksha Bandhan shayari” post karne ki puri koshish ki hai. Aap in Rakhi Shayari ko copy karke apne bhai-behan ke sath whatsapp aur facebook par share kar sakte hain. Ham yaha aapke liye Indian Festival par shayari post karte rehte hain.

Latest Raksha Bandhan Shayari

आज का दिन बहुत ख़ास है,
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।
Happy Raksha Bandhan 2018

चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महीना सावन की फुहार,
भैया की कलाई बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा-बंधनका त्यौहार।

बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता,
अगर वो दूर भी जाए तो ग़म नहीं होता।

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।

Best Raksha Bandhan Shayari

आपके लिये मेरा यह दिल,
यही दुआ करता है की,
कामयाबी आपके कदम चूमें,
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों।
।। शुभ राखी ।।

रिश्ता हैं जन्मो का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा!
चलो इसे बांधे भैया,
राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना..

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में,
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो.

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार,
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार,
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन,
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार।

Raksha Bandhan Shayari for Brother

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन।

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न,
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये,
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता,
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये!
Happy Raksha Bandhan 2018

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
Happy Raksha Bandhan 2018

Raksha Bandhan Shayari for Sister

याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें

Raksha Bandhan Shayari

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!

याद है हमें वो हमारा बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने आया है,
रक्षा बंधन का त्यौहार।
।। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये ।।

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने क लिए
तुम मुझे कुछ तो कमिशन दो।
To my extremely lovable (but कंजूस ) brother…
Just kidding as always.
Happy Raksha Bandhan Bhaiya

Raksha Bandhan Poem and Poetry

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये,
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये,
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार,
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार,
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से,
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से,
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है,
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है!!

The post Raksha Bandhan Shayari appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad