Romantic Status In Hindi | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 28 August 2018

Romantic Status In Hindi

1.पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,  हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

2.”हर मुलाकात को याद हम करतें हैं, कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते है, यूं तो रोज़ तुम से सपनो मे बात करते हैं पर, फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है!”

3.” कागज़ पे हमने ज़िन्दगी लिख दी, अशकों से सींच कर खुशी लिख दी, दर्द जब हमने उबारा लफज़ो पे, लोगो ने कहा वाह क्या गज़ल लिख द ी!!”

4.” उलफत का अकसर यही दस्तूर होता है, जिसे चाहो वही दूर होता है. दिल टुट कर बिखरते हैं इस कदर, जैसे कोई काँच का खिलोना चूर चूर होता है !!”

5.” नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली, रहे दोनों खामोश पर बात करली, मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया, इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली !!”

6.” तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है”

7.” ढलती शाम का खुला एहसास है , मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है, तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे … पर दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है”

8.”मुस्कान तेरे होठों से कही जाए न, आंसू तेरी पलकों पे कही आए न, पूरा हो तेरा हर खवाब, और जो पूरा न हो वो खवाब कभी आए न !!”

9.” मेरा दिल धडकता है सिर्फ तुम्हारे लिए, मेरा दिल तडफता है सिर्फ तुम्हारे लिए, ना जाने मै क्यो डरता हूँ आपसे, अपने प्यार का इज़हार करने के लिए !!”

10.” हर खामोशी को इकरार नही कहते, हर नाकामी को हार नही कहते, क्या हुआ अगर हम आपके नही हो सकते, सिर्फ पा लेने को प्यार नही कहते !!”
Sweet Romantic Quotes Status for WhatsApp in Hindi
11.” समझा दो अपनी यादो को, वो बीन बुलाये पास आया करती है, आप तो दूर रहकर सताते हो मगर,
वो पास आकर रुलाया करती है !!”

12.”Teri तस्वीर जब इतना सूकून देती है. खुदा जाने क्या होगा जब Tum गले Miloge.”

13.”नज़र नज़र का फर्क है, हुस्न का नहीं ; महबूब जिसका भी हो बेमिसाल होता है..”

14.”इश्क की गहराईयों में खूबसूरत क्या है, मैं हूँ, तुम हो और कुछ की ज़रुरत क्या है..”

15.”उससे दुरी बनाये रखता भी तो कैसे रखता,  ए दोस्त मैं जन्मजात चरसी और वो, गोल्डफ्लैक सी लड़की.”

16.”लिखना है मुझे भी कुछ गहरा सा, जिसे कोई भी पढ़े पर समझ सिर्फ तुम सको!”

17.”पैसे तो हम, जींदगीभर कमा लेंगे, अभी तो, दिल जीतने कि, उमर हे हमारी.”

18.”मोहब्बत का सफर लंबा हुआ ; तो क्या हुआ, थोड़ा तुम चलो ; थोड़ा हम चले, थोड़ा तुम चलो; थोड़ा हम चले, फिर रिक्शा कर लेंगे।”

19.”तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है..”

20.”मैंने कहा तुम्हारी हँसी उधार चाहिये. वो बोली मुस्कान ही दे सकती हूँ हँसी तो खुद उधार ✔ लाती हूँ तुम्हारे लिये…”

Most Romantic Quotes WhatsApp Status Love One Line
21.”दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि. तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है…”

22.”एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है, एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं…”

23.”दिल से दिल का फासला कुछ यूँ ✔ तेय हो जाये. दिल मेरा धड़के ओर खबर तुझे हो जाये…”

24.”यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो. मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!”

25.”जिम्मेदारी से बंधा हु खुल के प्यार न कर सकु, मगर डिप इन माय हार्ट मैं तुझ पर बहोत बहोत मरू…”

100 Cute Romantic Status in Hindi | Sweet Romantic Quotes Words
100 Cute Romantic Status in Hindi | Sweet Romantic Quotes Words
26.”नकाब तो उनका सर से ले कर पांव तक था, मगर आँखे बता रही थी के मोहब्बत के शौकीन थे वो..!”

27.”आ दिल नी #DøN छे तू…… प्यार नो # SwęéT_KøN छे तू… तारा माते सु कहु # GānDî मारा माते तो # VÿäJ वगर नी लोन छे तू…”

28.”वो कहेती है ईतने Photo मत Upload क , हर बार मेरी Screen लिपस्टिक से खराब हो जाती है.!”

29.”उस पगली ने‪ Propose भी ऐसा किया की में उसे‪ ना ‬बोल ही नहीं पाया उसने कहा चल‪ ‎Toss ‬करते है, ‎Head आया तो  तू मेरा‬ और Tell ‬आया तो में‪ ‎तेरी…”

30.”मैं जब भी टूटता हूँ, तुझे ढूंढता हूँ….!! तू हमेशा कहती थी ना कि “”हम एक हैं”

Short Romantic Quotes Whatsapp Status in Hindi
31.”# हाथों की # लकीरों मैं # तुम हो ना # हो , # जिदंगी भर # दिल में जरूर र होगे.”

32.”अगर सच में किसी का साथ ज़िन्दगी भर चाहते हो..♡ तो उसे कभी मत बताओ की उस से कितना प्यार करते हो…♡♡♡”

33.”कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना. हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता ह..”

34.”हम कुछ ऐसे तेरे दीदार में खो जाते हैं , जैसे बच्चे भरे बाज़ार में खो जाते हैं …..!”

35.मुझसे मत पूछना कि मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी।

36.”खूश्बु कैसे ना आये मेरी बातों से यारों, मैंने बरसों से एक ही फूल से जो मोहब्बत की है..!!”

37.”तुम आँखो की पलकों सी हो गई हो , के मिले बिना सुकून ही नही आता…”

38.”बस एक छोटी सी दुआ है, जिन लम्हों में आप मुस्कुराते हो, वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो..”

39.”कोई चीज बुरी नही होती बस समय समय की बात है।। अगर बगल में स्कूटी पर खूबसूरत लड़की हो तो
ट्रैफिक जाम भी अच्छा लगता है”

40.”हमारी किसी बात से खफा मत होना, नादानी से हमारी नाराज़ मत होना. पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना, चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..”

Cute SMS Collection Romantic Quotes Status Love
41.”सरक गया जब उसके रुख से पर्दा अचानक. फ़रिश्ते भी कहने लगे काश हम भी इंसान होते…”

42.”अजीब तमाशा हुआ जब वो सामने आयें हर शिकायत ने जैसे खुदखुशी कर ली।”

43.”धडकनो को भी रास्ता दे दीजिये, … जनाब, आप तो सारे दिल पर कब्जा किये बैठे हैं ..”

44.”इतना तो किसी ने चाहा भी न होगा, जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हें..!!”

45.”मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ ??”

46.सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं …..!!

47.”लोग मुझसे पूछते हैं की तुम यार ऐसी शायरियां लाते कहा से हो मैंने भी कह दिया की उसके ख्यालो मैं डुबकी लगानी पड़ती है…!!!”

48.मुझें छोड़कर वो खुश हैं, तो शिकायत कैसी.. अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी..

49.”तू मांग तो सही अपनी दुआओ मे बददुआ मेरे लिए  मै हंसकर खुदा से आमीन कह दूंगा … !”

50.तेरे बाद हमने दिल का दरवाजा खोला ही नही.. वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए..

100 Cute Romantic Status in Hindi | Sweet Romantic Quotes Words
100 Cute Romantic Status in Hindi | Sweet Romantic Quotes Words
Sweet Romantic Quotes Sayings Status Images
51.”मौत के बाद याद आ रहा है कोई, मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई, या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे, उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई.”

52.”कुछ पाबंदी भी लाज़मी है… दिल्लगी के लिए. किसी से इश्क़ अगर हो.. तो बेपनाह न हो.!!”

53.तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम…… प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..

54.”कहते हैं कि हम उनकी झूठी ही तारीफ करते हैँ. ऐ खुदा. इतना करम कर दे – बस एक दिन के लिए आईने को जुबान दे दे.  ”

55.”क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे, तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है…!!”

56.”सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते ,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर……!!!”

57.मत पूछो यारो ये इश्क केसा होता है .. .. बस जो रुलाता है ना,  उसे ही गले लगाकर रोने को जी चाहता है .

58.”# मैने # तो बस तुमसे बेइंतहा मोहबत कि है. ना तुम्हे पाने के बारे मे सोचा है. ना खोने के बारे मे….”

59.अगर कभी रोना आये, तो कॉल करना, हसाने की गारंटी नही देता हूँ, पर तेरे साथ रोऊंगा जरुर।।

60.”देख ज़माने ने कैसी तोहमत लगाई है, नशीली आँखें तेरी और शराबी हमे कहते है..! ”

Super Romantic Quotes Sayings Status Images
61.पहले नहीँ पर अब सोचने लगे हैँ हम…जिँदगी के हर लम्हेँ मेँ तेरी जरुरत सी क्योँ लगती है.!!

62.”कदम लडखडाये तो पता चला की पी ली हैं  वरना याद में आपकी,वैसे भी हम नशे में रहेते हैं.. !!”

63.”””तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से, हमेँ तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है “””

64.”चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,  मैं लिख ना सका कुछ भी, तेरे नाम से आगे !! ☆*”

65.”तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा., साल बदलेगा, मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.”

66.”तकलीफ देती है ना मेरी हर बाते तुम्हें, देख लेना एक दिन मेरी खामोशी तुम्हें रुला देगी ”

67.”कुछ पल के लिए हमें अपनी बाहों में सुला दो; अगर आँखें खुली तो उठा देना ना खुली तो दफना देना”

68.”वो आईने को भी हैरत में डाल देता है. खुदा किसी किसी को ये कमाल देता है ।”

69.हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं.. हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं… चाहू ना…. चाहू कितना भी यार… सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं ..

70.”मैँ कभी बुरा नही था. उसने मुझे बुरा कह दिया फिर मैँ बुरा बन गया ताकी  उन्हे कोई झुठा ना कह दे।.”

Most Romantic WhatsApp Status Quotes About Love
71.”याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना, यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए मिल जायेंगे हम…”

72.हम तो नादान हे क्या समझेगें मोहब्बत के उसूल….बस…तूझे चाहा था , तूझे चाहते है , और तूझे ही चाहेंगे….!

73.होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज़ है ,इश्क़ कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज़ है ..

74.”सारी दुनियाँ की खुशी अपनी जगह, उन सब के बीच तेरी कमी अपनी जगह.”

75.”मैं अपनी मोहब्बत में- बच्चो की तरह हूँ जो मेरा हैं बस मेरा है किसी और को क्यो दुँ ??”

100 Cute Romantic Status in Hindi | Sweet Romantic Quotes Words
100 Cute Romantic Status in Hindi | Sweet Romantic Quotes Words
76.तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम…… प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..

77.”देख ज़माने ने कैसी तोहमत लगाई है, नशीली आँखें तेरी और शराबी हमे कहते है..! ”

78.मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए.

79.अगर कभी रोना आये, तो कॉल करना, हसाने की गारंटी नही देता हूँ, पर तेरे साथ रोऊंगा जरुर।।

80.”# मैने # तो बस तुमसे बेइंतहा मोहबत कि है. ना तुम्हे पाने के बारे मे सोचा है. ना खोने के बारे मे….”

Best Romantic Whatsapp Status Ever Quotes
81.”तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा., साल बदलेगा, मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.”

82.”अगर वो मेरे मरने की खबर पूछे तो कह देना, कि किसी की यादो मेँ था इतना खोया कि साँस लेना ही भुल गया..!!®”

83.”मुददत बाद मिले हम और उसने कहा तुझे भूल जाना चाहती हूँ मैं आंसू आ गए मेरी आंखों में ये सोचकर कि इसे अब तक याद हूं मैं…!!”

84.बना के ताजमहल एक दोलतमन्द आशिक ने,गरीबो की मोहब्बत का तमाशा कर दिया..

85.”वो तो अपनी एक ‪आदत‬ को भी ना बदल‬ सकी अये दोस्तों, जाने क्यूँ मैंने उसके ‪खातिर‬ अपनी जिंदगी बदल डाली..”

86.”मुझे इस बात का गम नहीँ कि बदल गया ज़माना। मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो कहीँ तुम ना बदल जाना।”

87.कुछ लम्हे बिताएं हैं मैंने तेरे संग कैसे कह दूं खुद को कि बदनसीब हूं मैं..

88.मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज, में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं….

89.बोला था ना मुझे block मत कर….देख तेरी friend मेरे love में फंस गई.

90.”जिन्दगी सफर है  और मंजिल हो तुम ”

Best Romantic Status for WhatsApp in Hindi
91.”सुन पगली तू मेरे दिल ❤ की धड़कन की ‪#‎frequency‬  क्या जानेगी…जिस दिन ☝का ‪#‎accurate_value‬  तुझे मालुम पड गया ना उस दिन 📅तू भी बोलेगी #‎हां_जानू_में_अब_सिर्फ_तुम्हारी_हूँ‬ ”

92.”तुम जिस रिश्ते से आना चाहो आ जाना, मेरे चारो तरफ.. ”मोहब्बत ही मोहब्बत है””

93.”नामुमकिन ही सही मगर, मोहब्बत ‘तुझ’ ही से है..”

94.”जब उसका हाथ मेरे हाथ में आता है  दो हथेलियों के बीच एक ताज महल बन जाता है।☺”

95.”सुनो !!! कुछ ऐसे सिमट जाओ मुझमें जैसे ब्लैक एंड व्हाइट  टीवी  के अंटीने  में पतंग उलझी रहती थी”

96.”न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर  तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है…!!! ”

97.”इन बादलो का मिजाज, मेरे महबूब सा है, कभी टूट कर बरसते है, कभी बेरुखी से गुजर जाते हैं…!!! ”

98.”उन्हें उल्फ़त नहीं है हमसे , हमें नफ़रत नहीं है उनसे  अजब शिक़वा सा रहता है , उन्हें हमसे … हमें उनसे .”

99.”धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.”

100.अपनी नजरो के सामने रख के  तुझे, में अपना ❤प्यार ‪#‎express‬ करता हु…ज्यादा तो नहीं लेकिन☝ ‪#‎आसमान‬☁ जितना ‪#‎तुझसे‬ ‪#‎प्यार‬ ❤करता हु…

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad